बजरंग बाला बजरंग बाला

बजरंग बलि बजरंग बलि,
कहलाते संकट हारी बलियो में हो बलकारी,
सारा भू मंगल जाने बजरंग शक्ति तुम्हारी,
मुझपे भी कार्डो मेहरबानी,
बजरंग बाला बजरंग बाला,

सच में तुम वीर महान हो बलियो में बलि महान हो,
सागर को लांग आये दुशमन न रोक पाये,
लंका को राख कर डाला.
बजरंग बाला बजरंग बाला,

रामा रामा ही बस गाते हो हिर्दय में उनको वसा ते हो,
सीना भी चीयर दिखाए दर्शन सब को करवाए,
भक्त तुम सा न कोई बाला,
बजरंग बाला बजरंग बाला,

राम भगत किरपा कीजिये सुधि हमारी भी लीजिये,
दीनो के रखवाले कितनो के दुःख हो ताले,
मेरी भी सुन लो स्वामी,
बजरंग बाला बजरंग बाला,

लखा के तुम ही नाथ हो ,
रघुवंशी के तुम ही साथ हो,
बाला तेरी बात निराली दर से कोई जाए न खाली,
किस्मत का खोल ते हो ताला,
बजरंग बाला बजरंग बाला,
download bhajan lyrics (881 downloads)