श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे

श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे
सबके सहारे जाई महावीरा
श्री राम के सब काज सववारे
सबके सहारे जाई महावीरा

श्री राम के प्यारे अंजनी दुलारे
सबके सहारे जय महावीरा
लंका पहुचे सिया सुधि लाए
सोने की लंका पल में जलाए

चूड़ा मानी जब राम को दीन्हि
प्रभु हरदे से तुमको लगाए
भक्तो के लगते हो तुम तो हो प्यारे
सबके सहारे जय महावीरा


राम की भक्ति राम की पूजा
टन सिंदूरी रंग रंग डाला
भक्ति में कारज ये कर डाला
राम राम बस राम राम पुकारे
सबके सहारे जय महावीरा

राम सिया को हरदे में धारे
चरण प्रभु के आप पखारे
अजर अमर हो तुम महावीरा
हर युग में तुम पार उतरे
राम के नाम को सदा उच्चरे
सबके सहारे जय महावीरा
download bhajan lyrics (796 downloads)