सबका मंगल हो मंगल हो सबका मंगल हो,
गुरु आगे जो शीश निभाभे,
गुरु जी का जो दर्शन पावे,
सबका मंगल हो मंगल हो....
गुरु जी को जो दिल में वसावे,
गुरु जी को जो पल पल ध्यावे,
सबका मंगल हो मंगल हो...
सुख आये तो विसर ना जाना,
दुःख में गुरु जी साथ निभाना,
सबका मंगल हो मंगल हो.......
माता पिता की सेवा करता,
गुरु चरणों में शीश जो धरता,
सबका मंगल हो मंगल हो सबका मंगल हो,
तेरी शरण पेया मैं जीवा,
नाम तेरे दा अमृत पीवा,
सबका मंगल हो मंगल हो सबका मंगल हो,