मेरे साई नाथ ने क्या से क्या बना दियां

मेरे साई नाथ ने क्या से क्या बना दियां,
माँगा था कतरा मैंने दरिया बना दियां,
मेरे साई नाथ ने क्या से क्या बना दियां,

तेरा एहसान है साई मेरी जान है,
जो कुछ भी पाया तुझसे तुझपे कुर्बान है,
एहसान मानो उसका जलवा दिखा दिया,
मेरे साई नाथ ने क्या से क्या बना दियां,

कैसे मैं ब्यान करू बड़ा मजबूर हु,
जिन्दा हु कैसे बाबा तुझसे बड़ी दूर हु,
मैं तो हु पापी बाबा तुमने निभा लिया,
मेरे साई नाथ ने क्या से क्या बना दियां,

जिसने है पाया तुझे उसने रब को पा लिया,
सोचा नहीं था बाबा तुमने भुला लिया,
उसे सारी दुनिया मिली जिसने तुझे पा लिया,
मेरे साई नाथ ने क्या से क्या बना दियां,
श्रेणी
download bhajan lyrics (884 downloads)