मेरे साई बड़े निराले है

मेरे साई बड़े निराले है वो दया वां भोले भाले है,

उनका दरबार देखो शिर्डी में,
शांति है वहा पे शिर्डी में,
जब भी देखो वहा उजाले है,
वो दया वान भोले भाले है,
मेरे साई.......

साईं की शान हर कोई जाने,
मेरे साईं के सब है दीवाने,
सारे जग को वो सम्बाले है,
वो दया वान भोले भाले है,
मेरे साई.......

उनके भक्तो का बस ये कहना है.
साईं भगवान मेरा गहना है,
वो क्या जाने जो दिल के काले है
वो दया वान भोले भाले है,
मेरे साई.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (966 downloads)