दिल से लोगे साईं नाम

दिल से जो लो गे साईं नाम बन जाये गे बिगड़े काम,
बोलो साईं साईं राम बोलो साईं राम,

साईं नाम की माला जप ले अमृत है ये अमृत चख ले,
बेचारो की आस है साईं दीन दुखी के पास है साईं,
उन्हें पुकारो सुबहो श्याम बन जाये गे बिगड़े काम .......


क्यों फिरते हो मारे मारे अओं तो मेरे साईं के दवारे,
जो मांगो गे वो पाओ गे देख लो आके शिर्डी धाम,
बन जाये गे बिगड़े काम .......

साईं के दर पे आओ कैसे दुखरा अपना सुनाओ कैसे,
साईं दया तुमपे कर देते आशा की झोली भर देंगे,
मिलता है इस दर पे आराम बन जायेगे बिगड़े काम......

श्रेणी
download bhajan lyrics (945 downloads)