ओ मैया शेरावाली तेरा ही आसरा है

ओ मैया शेरावाली तेरा ही आसरा है,
ओ मैया ज्योता वाली तेरा ही आसरा है,

हम क्या बताये तुम को सब कुछ तुम को खबर है,
छोटा हो या बड़ा तुम सब की रह गुजर है,
तेरे बिना मइयां जीना तो इक सजा है,
ओ मैया शेरावाली तेरा ही आसरा है,

रो कर कटे या है कर कट ती है ज़िंदगानी,
तू गम दे या ख़ुशी दे सब तेरी मेहरबानी,
तू जो भी दे ख़ुशी से उसका अलग मजा है,
ओ मैया शेरावाली तेरा ही आसरा है,

सजदे में तेरे आकर सिर झुकाये कैसे,
पापो से है भरा मन नज़रे मिलाये कैसे,
तेरे कर्म से मइयां बदली हर इक फ़िज़ा है,
ओ मैया शेरावाली तेरा ही आसरा है,
download bhajan lyrics (957 downloads)