सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मइयां

सुनले मुराद मेरी ओ मेरी मइयां,
जयकारा लगाउगी शेरावाली मइयां,
मैं नंगे पाओ आउ गी शेरावाली मइयां,

जग ने रुलाया मुझको बहुत सताया मुझको,
किया अपमान हर पल बेगाना बनाया मुझको,
चरणों में जगह दे अपनी ओ मेरी मइयां,
मैं नंगे पाओ आउ गी शेरावाली मइयां,

सुनती हु तेरी किरपा सब पे बरस ती है,
कब होगी आस पूरी आत्मा तरस ती है,
विनती स्वीकार करलो शेरो वाली मइया,
मैं नंगे पाओ आउ गी शेरावाली मइयां,

द्वारे तेरे आने को मन ये तरस ता है,
दर्शन पाने को आँखे बरस ती है,
दर्श दिखा दे अब तो ज्योता वाली मइया,
जयकारा लगाउगी शेरावाली मइयां,
मैं नंगे पाओ आउ गी शेरावाली मइयां,
download bhajan lyrics (833 downloads)