मेरी मईया चली आओ

मेरी मईया चली आओ आके दर्श दिखाओ,
तेरे भक्तो पे ममता लुटाओ के आई बड़ी शुभ घड़ियां,

मंडप सज गये लगते है जय कारे माँ,
घंटे भजते भजते आज नगाड़े माँ,
भगतो को तेरा इंतज़ार है सोना सजा तेरा दरबार हैं,
लाता वाली चली आओ आके दर्श दिखाओ तेरे भगतो पे ममता लुटाओ,
के आई बड़ी शुभ घड़ियां

साल में जब जब पावन शुभ दिन आता है,
तेरे स्वागत में ये दिल विश जाता है,
होने लगे तेरे जगराते माँ आये तेरे नवराते माँ,
जगदम्बे चली आओ आके दर्श दिखाओ तेरे भगतो पे ममता लुटाओ,
के आई बड़ी शुभ घड़ियां...

माता के बिन बच्चो का जीवन कैसे,
माली के बिन होता है गुलशन जैसा,
चोखानी भी तेरा एक लाल है तुझ बिन दिन बेहाल है,
शेरावाली चली आओ आके दर्श दिखो तेरे भगतो पे ममता टुटाओ,
के आई बड़ी शुभ घड़ियां.......

download bhajan lyrics (918 downloads)