मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
अनाड़ी मत समझो, अनाड़ी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समजो
मेरे भोले बाबा के गले में सर्प माला है,
अरे सर्पो को देख कर सपेरा मत समझो,
सपेरा मत समझो, सपेरा मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
मेरे भोले बाबा के हाँथ में डमरू है,
डमरू को देख कर मदारी मत समझो,
मादारी मत समझो, मदारी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
मेरे भोले बाबा के तन मर्ग शाला,
म्र्गशाला को देख के शिकारी मत समजो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
मेरे बाबा के संग में है नंदी,
नंदी को देख के व्यपारी मत संजो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,