छोटी छोटी कंजक के पांव में पायल

छोटी छोटी कंजक के पांव में पायल,
बोले छन छनान छन,
जयकारे मैया के बोल रहे है मैया रानी के ऊंचे भवन,
छोटी छोटी कंजक के पांव में पायल,

कटरा से ऊंचे भवन तक चढ़ाई है,
दौड़ी दौड़ी कंजक मेरे पास आई है,
भोली तेरी किस्मत माँ खोल रही है,
मैया की भक्ति में हो जा मगन
छोटी छोटी कंजक के पांव में पायल,

माँ के दर्श पाके कंजक जिमाये जो,
दू आशीष कितने ही पाए वो,
भेटो का रस कानो गोल रही है,
झूमे ख़ुशी से मेरे मन,
छोटी छोटी कंजक के पांव में पायल,

माँ के भवन पे हर साल आना तुम,
कंजक ये बोले भूल न जाना तुम,
उड़े चुनर बैठी डोल रही है खन खन वैष्णो रानी के भवन,
छोटी छोटी कंजक के पांव में पायल,
download bhajan lyrics (913 downloads)