तेरे इश्क़ में नैना हुये वनवारे

तेरे इश्क़ में नैना हुये वनवारे हो कान्हा मेरे ओ सांवरे,

तेरे इश्क़ में कान्हा दिल बेकरार है,
आँखों में आंसू बरसे तेरा इंतज़ार है,
आ जाओ कान्हा इक वार रे,
ओ कान्हा मेरे ओ सांवरे,

दर्श की तेरी कान्हा आस लगाई है,
तू ही है राम मेरा तू ही मेरा साई है,
तेरी झलक दिखा जा इक बार रे,
ओ कान्हा मेरे ओ सांवरे,

दर्शन को तेरे कान्हा हम चले आये है,
दर्शन ये तेरा पाकर नैन भर आये है,
दर्शन की कान्हा भुजी प्यास रे,
ओ कान्हा मेरे ओ सांवरे,

श्रेणी
download bhajan lyrics (982 downloads)