राधे का मंदिर तो

राधे का मंदिर तो खुशियों का संसार है,
बरसाने धाम में राधा जी के नाम में कैसा चमत्कार है,
राधे का मंदिर तो खुशियों का संसार है,

आके खड़े है मंदिर में तेरे अपनी झलक भी दिखादे राधिके,
दर्शन तुम्हरे करने के कारण मंदिर में आते रहे गए राधिके,
पैदल आएंगे धूमका लगाए गे टिका लगाएंगे परशाद भी खाये गे,
चुनरी भी लाएंगे चूड़ी भी लाएंगे तेरी दुआओ में दुब जायेगे,
मंदिर में हर दिन लगे खुशियों का तोहार है,
बरसाने धाम में राधा जी के नाम में कैसा चमत्कार है,
राधे का मंदिर तो खुशियों का संसार है,

मंदिर में भक्तो को देखे राधा रानी तेरे भी मुखड़े पे मुश्कान है,
सरे जहां में धरती आसमान में तेरी ही अनोखी पहचान है,
चाँद सितारों में माँ तू है हज़ारो में तेरा यहाँ कोई जवाब नहीं है,
लाख कार्डो में है धाम तेरा ऐसा इसका सारे जग में जवाब नई है,
जाने को जी करता नहीं ऐसा तेरा प्यार है,
बरसाने धाम में राधा जी के नाम में कैसा चमत्कार है,
राधे का मंदिर तो खुशियों का संसार है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (901 downloads)