मैया यशोदा कान्हा को झुला झुलावे रे

मैया यशोदा कान्हा को झुला झुलावे रे

कभी सोये कभी जागे कान्हा जी हमारे
मैया यशोदा जी के राज दुलारे,
मैया यशोदा कान्हा को लोरी सुनावे रे,
मैया यशोदा कान्हा को झुला झुलावे रे

कान्हा की अंखियो में तो नींद नही आती
सुने को मैया यशोदा प्यार से मनाती
मैया यशोदा को कान्हा जी इतना सतावे जी
मैया यशोदा कान्हा को झुला झुलावे रे

झूले से उतरे कान्हा वाहो में वो आये
चन्दन का झुला मेरे श्याम को न भाये  
मैया यशोदा गोदी में अपने सुलावे रे
मैया की गोदी में फिर कान्हा जी झट से सो जावे रे
मैया यशोदा कान्हा को झुला झुलावे रे

श्रेणी
download bhajan lyrics (720 downloads)