देखो शिव कितना प्यारा लगे

देखो शिव कितना प्यारा लगे,
देखो शिव कितना प्यारा लगे,
देवो में देव सबसे न्यारा लगे,
देखो शिव कितना प्यारा लगे.....

काँधे पे शिव के बंधा माला है,
शिव के ही सारे चमत्कार है,
हारा है जिसने सारा जमाना,
शिव की जटन में गंगा जो सोहे,
प्यारी वो जल की धारा बहे रे,
देखो शिव कितना प्यारा लगे.....

दुनिया कहे शिव है भोला भाला,
जिसने पिया था विष का प्याला,
धुनें की रज लो लपेटे बदन से,
डमरू बजाता है कितना निराला,
देवो में देव सबसे न्यारा लगे,
देखो शिव कितना प्यारा लगे.....

झूठी नहीं बात वेदों का कहना,
भक्तो के दिल का बनाम होके कहना,
सारी ये दुनिया के दुःख को मिटाये,
नईया भगतो की किनारे लगे,
देखो शिव कितना प्यारा लगे.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (343 downloads)