ये दे देते वरदान है देव ये महान है

शीश गंग धार है,वो नंदी पे सवार है,
है देव भोला भाला है देव ये निराला,
ये दे देते वरदान है देव ये महान है,

भस्मा सुर को शिव ने वरदान दे डाला,
काम ये कैसा भोले तुमने ये कर डाला,
के मोहनी रूप में विष्णु जी आये थे,
शिव शंकर के फिर तू प्राण वचाये थे,
है देव भोला भाला है देव ये निराला,
ये दे देते वरदान है देव ये महान है,

माथे पे चंदा विराजे गल सर्प हार है,
तन पे भिभूति सोहे पेहनी मृग शाल है,
अजब शृंगार है ये पालनहार है,
है देव भोला भाला है देव ये निराला,
ये दे देते वरदान है देव ये महान है,

शिव शिव शम्भू भोला पाप कट जायेगे,
शिव भोला जपने वाले भव तर जायेगे,
अगड़ बम बम भोला बमं बमं शिव भोला
है देव भोला भाला है देव ये निराला,
ये दे देते वरदान है देव ये महान है,

श्रेणी
download bhajan lyrics (918 downloads)