सारे भक्तों के प्यारे हैं , शिव त्रिपुरारी मेरे भोले भंडारी

सारे भक्तों के प्यारे हैं , शिव त्रिपुरारी मेरे भोले भंडारी
नाम दुनिया पुकारे हैं , शिव त्रिपुरारी मेरे भोले भंडारी
सारे भक्तों के ....

जो प्रेम से इनके गुणगान गाए,  भोले दयालु हैं करुणा लुटाए
देते हरदम सहारे हैं , शिव त्रिपुरारी , मेरे भोले भंडारी
सारे भक्तों के ....

शिव को मनाने आता है सावन,  जो बेल पाती चढ़ाए निरंजन
कष्ट सबके उतारे हैं शिव त्रिपुरारी , मेरे भोले भंडारी
सारे भक्तो के ....



श्रेणी
download bhajan lyrics (89 downloads)