बोलो राम राम राम बोलो राम राम

मन की पीड़ सही ना जाए बोलो जय श्री राम,
राम नाम के सुमिरन से ही बन जाते सब काम,
बोलो राम राम राम बोलो राम राम,

जिनके कशू और आधार नहीं तिनके तुम ही तो सहारे हो,
इक मात सहायक स्वामी सखा तुम ही नाथ हमारे हो,
मैं तो तुम्हरा दास प्रभु जी तुम हो मेरे राम,
बोलो राम राम राम बोलो राम राम,

झूठी दुनिया झूठी माया मतलब का सब ही मेला है,
ओ दुनिया बनाने वाले तूने अज़ाब खेल जो खेला है,
पार लगा दो मोहरी नाइयाँ सुनलो मोरे राम,
बोलो राम राम राम बोलो राम राम,

सांसो की हीना टूट रही अब होठो पे है बस नाम तेरा,
मन में है आशा एक मेरी अब दर्शन हो प्रभु की तेरा,
भाग्ये जगा दो मोरे प्रभु जी दशन देदो राम,
बोलो राम राम राम बोलो राम राम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (957 downloads)