राम मेरे आ जाना

फूलों से सजाया दरबार राम मेरे आ जाना।
आ जाना श्रीराम प्रभु जी मेरे आ जाना॥

1. घर के अंदर भवन बनाया 2
आओ विराजो महाराज राम मेरे आ जाना,
फूलों से सजाया....

2. हाथ में लोटा गंगाजल पानी 2
चरण घुलाओ महाराज राम मेरे आ जाना,
फूलों से सजाया....

3. चुन चुन बगिया से फूल मैं लाई 2
सुंदर बनाया मैंने हार राम मेरे आ जाना,
फूलों से सजाया....

4. हाथ कटोरी केशर थाली 2
तिलक लगाऊं महाराज राम मेरे आ जाना,
फूलों से सजाया....

5. मैंने जलाई दिया संग बाती 2
आरती उतारू महाराज राम मेरे आ जाना,
फूलों से सजाया....

6. बिन चुन के मैं बेर हूँ लाई 2
भोग लगाओ महाराज राम मेरे आ जाना,
आ जाना श्रीराम प्रभु जी मेरे आ जाना,
फूलों से सजाया....  ।

फूलों से सजाया दरबार राम मेरे आ जाना
आ जाना श्री राम प्रभु जी मेरे आ जाना
श्रेणी
download bhajan lyrics (285 downloads)