आया रे जन्मदिन श्याम धनी का

आया रे जन्मदिन श्याम धनी का उत्सव आया महा बली का,
छायी है खुशियाँ अपार नाचेंगे सब झूम झूम के,

माखन मिस्री केक मंगाओ छप्पन तरह के भोग लगाओ,
जीमेगा मेरा सरकार नाचेंगे सब झूम झूम के,
छायी है खुशियाँ अपार नाचेंगे सब झूम झूम के,

हैप्पी ब्रिथडे आज मनालो दिल से मागो पल में पालो,
सच्चा है तेरा दरवार नाचेंगे सब झूम झूम के,
छायी है खुशियाँ अपार नाचेंगे सब झूम झूम के,

तेरी माया तू ही जाने प्रेमी तेरे है दीवाने,
द्वारे पे लगी है कतार नाचेंगे सब झूम झूम के,
छायी है खुशियाँ अपार नाचेंगे सब झूम झूम के,

माही तेरे भजन सुनाता आपने दिल की तुम्हे बताता,
कर लेना स्वीकार नाचेंगे सब झूम झूम के,
छायी है खुशियाँ अपार नाचेंगे सब झूम झूम के,
download bhajan lyrics (792 downloads)