प्रभु प्रेम बनाये रखना

तर्ज-कब आएगा मेरा सांवरिया

प्रभु प्रेम बनाये रखना, चरणों से लगाए रखना
एक आश तुम्हारी हे,विश्वास तुम्हारा हे
तेरा ही भरोसा हे,तेरा ही सहारा हे

निर्बल के बल हो,हारे के हो साथी
हर दीपक में हे,तेरी ही बाती
तेरा उजियारा हे,रोशन जग सारा हे
तुझसे ही चमक रहा,हर चाँद सितारा हे
प्रभु प्रेम बनाये..............

प्रेम का भूखा,सारा जंहा हे
तुझ बिन सच्चा प्रेम कहा हे
तू प्रेम का ठाकुर हे,तू प्रेम पुजारी हे
इसे सबको लुटा रहा,ये तेरी दातारि हे
प्रभु प्रेम बनाये..............

चरण सरन हे,हमको भी निभाना
सरसव अपना तुमको ही माना
शक्ति का दाता तू,भक्ति का दाता तू
बिन्नू इतना जाने,मेरा भाग्य विधाता तू


download bhajan lyrics (804 downloads)