तेरे दर आये तेरे दीवाने

तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ,
हम तो आशिक़ है तेरे पुराने हमे चौकठ से यु न लौटाओ,
तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ,

पर्दो में क्यों छुपके हो बैठे एह पर्दा नशी तू बता दे,
दो दिलो में बनाये ये दुरी ना इतराओ पर्दा हटाओ,
तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ,

बेबसी के उठी है दिल की दीद कर के तेरा हम हटेंगे,
तुझपे कुर्बान दिलो झांकिया है,
इस कदर न यु दामन छुड़ाओ,
तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ,

नैन मोहताज तेरी झलक के मैं निहारु बिठा के पालक पे,.
तितलियों सी गोपाली की चाहत अपनी पागल बना के उड़ाओ,
तेरे दर आये तेरे दीवाने रूप बांके बिहारी दिखाओ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (845 downloads)