छोटी सी अर्जी मेरी अब तो सुनो हे नाथ

रोज रोज तुम्हे क्या बतलाऊ अपने मन की बात,
छोटी सी अर्जी मेरी अब तो सुनो हे नाथ,

कब से तुम्हे पुकार रहा हो दास तेरा,
तुम आओगे ये पका विश्वाश मेरा,
तेरे भरोसे काट रहा हु संकट के दिन रात,
छोटी सी अर्जी मेरी अब तो सुनो हे नाथ,

तेरी बात निहार रही अखियां मेरी,
अंतर यामी श्याम लगाईं क्यों देरी,
शमा करो हे दीं दयालु मेरे सब अपराध,
छोटी सी अर्जी मेरी अब तो सुनो हे दास,

नजर दया की कार्डो हे करुणा सागर,
करता हु अरदास संभालो अब आकर,
बीत गई सो बात गई अब रखदो सिर पर हाथ,
छोटी सी अर्जी मेरी अब तो सुनो हे नाथ,

भीनु की अर्जी को अब स्वीकार करो,
दास हु तेरा मुझको अब न इंकार करो,
तुम ही मेरे इष्ट देव हो तुम ही पितु मात,
छोटी सी अर्जी मेरी अब तो सुनो हे नाथ,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1133 downloads)







मिलते-जुलते भजन...