भक्तो थोड़ा ताली भजा के

मैया के चरणों में सिर को झुका के भेट नारियल चुनड़ी चढ़ा के,
नाचो रे हिला कर कमरिया भजन शेरावाली के गा के,
भक्तो थोड़ा ताली भजा के,

उचे पहाड़ो पे दर मैया का भगतो न गबरना,
जय जय नाम मैया का लेते चलते जाना,
देदे की दर्शन मेरी मैया चलो भगतो शीश निभा के,
भजन शेरावाली के गा के ....

मैया की चुनरी चम चम चमकी,
हाथो में खनके कंगना पाव में पायल छम छम छनके नाचू मैं मैया जी के अंगना,
खुश हो जाए मेरी मैया जैकारे मेरी माँ के लगा के,
भजन शेरावाली के गा के

सोमय तुझको दिल से पुकारे शेर सवारी से आजा,
तेरे दर्श की आस में मैया पलके विछाये अखिल राजा,
पार लगा दो नैया ओ मैया थोड़ा हाथ बड़ा के ओ मैया मुझे गोदी में बिठा के,
भजन शेरावाली के गा के ........
download bhajan lyrics (848 downloads)