जय जय माँ दुर्गे जय जय माँ काली,
सब तेरे बेटे है सब की तू माँ 
तुझको नमन करता सारा जहान
महिमा तेरी माँ सब से निराली जय काली 
जय जय माँ दुर्गे जय जय माँ काली,
दर तेरा सचा है दिल तेरा अच्छा है,
सब को तू करती दुलार 
ममता लुटाती हो दुःख को मिटाती हो 
करते हो तुम चमत्कार 
दुःख हरनी कहलाती दुःख हरने वाली जय काली 
जय जय माँ दुर्गे जय जय माँ काली,
तुझको जो ध्याता है सब सुख पाता है 
खुशिया पाए है अपार 
श्वेता भी आई है सिर को झुकाई है माता रानी तेरे द्वार 
तेरा वचन कभी जाए न खाली जय काली 
जय जय माँ दुर्गे जय जय माँ काली,