मेरे बाबा घुमा दे सोटा

मेरे बाबा घुमा दे सोटा हो माहरे घर में संकट मोटा हो,

आपस में वैरा वैरी से,
बाबा चोट घनी या भारी से,
दिखे भूत घना यो खोटा हो,
माहरे घर में संकट मोटा हो,

कोई सूट बाँध दे भगति का,
जो पर्दा डाला भगति का,
ला छीटा लेके लोटा हो,
माहरे घर में संकट मोटा हो,

बलवीर भगत करे जाप तेरा,
परवीन का मन भी साफ़ तेरा,
जो समेने आला तेरा बेटा हो,
माहरे घर में संकट मोटा हो,

download bhajan lyrics (947 downloads)