आप के दर पे जो आ गेया

आप के दर पे जो आ गेया,
सब मुरादे वो ही पा गया,
आप के दर पे जो आ गेया

सारी रचना को तू ही रचे,
इस लिए तेरे दर आ गया,
आप के दर पे जो आ गेया

मेरी नजरो में तेरा ही खुमार,
आज सजदा अदा हो गया,
आप के दर पे जो आ गेया,

मांगे के जरूरत नहीं,
देता है उसको जो भा गया,
आप के दर पे जो आ गेया

सारी दुनिया उसे मिल गई,
तेरे चरणों में जो आ गया,
आप के दर पे जो आ गेया
download bhajan lyrics (901 downloads)