मेरे साई मेरी किस्मत को उजागर कर दे

मेरे साई मेरी किस्मत को उजागर कर दे,
मेरे बाबा मेरी किस्मत को उजागर कर दे,
मेरी चादर को मेरे कद के बराबर कर दे,
मेरे साई मेरी किस्मत को उजागर कर दे,

देख मत कर्म अपना रुतबा ही तू देख,
अपनी आशीष से दुर्भागये को बाहर कर दे,
मेरे साई मेरी किस्मत को उजागर कर दे,

छोड़ कर तुझको मैं जाऊ किस और तरफ,
उस से पहले तू मेरे जैसो को पत्थर करदे,
मेरे साई मेरी किस्मत को उजागर कर दे,

क्या कहु तेरे सिवा कोई तमना ही नहीं,
रूह से अपनी मेरी रूह को मुबारक करदे,
मेरे साई मेरी किस्मत को उजागर कर दे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (857 downloads)