देर न हो जाए कही देर न हो जाए

आ जाओ बाबा दिल गबराए देर न हो जाए कही देर न हो जाए

साईं बाबा के चरणों की धूलि अपने माथे से देखो लगाये,
बाबा बन के है एक फ़कीरा दुखड़े जा कर के सब के मिटाए,
देर न हो जाए कही देर न हो जाए

आये बाबा के दर पे है आके गम में मुक्ति है पल मिल जाए,
जो भी जाए भगत इनके दर पे खाली झोली को भर कर है पाए,
देर न हो जाए कही देर न हो जाए

साईं बाबा है जग को रचाए बाबा बिगड़ी है सब की बनाये,
बाबा नैया को पार लगाये बाबा जीवन से सब को तराए,
देर न हो जाए कही देर न हो जाए
श्रेणी
download bhajan lyrics (550 downloads)