शिरडी साई नाथ घर घर बोल बाला है

उसका दुनिया क्या कर लेगी जिसका तू रखवाला है,
शिरडी साई नाथ घर घर बोल बाला है,
साई राम साई राम साई श्याम साई श्याम,

राम में तू अल्ल्हा में तू है जीसस गुरु की वाणी में,
इक हाथ में तसभी देखि इक हाथ में माला है,
शिरडी साई नाथ घर घर बोल बाला है,

तेरे ही गुण जाता है तेरा ही सुमिरन करता है,
जिसने साई नाम जपा है तूने उसे सम्बाला है,.
शिरडी साई नाथ घर घर बोल बाला है,

जिसने भी ठुकराया तुझको साई उसे अपनाते है ,
जो साई को याद करे साई के दर्शन पाते है,
अपनों ने न दिया सहारा साई ने मुझको पाला है,
शिरडी साई नाथ घर घर बोल बाला है,


श्रेणी
download bhajan lyrics (1032 downloads)