जग में पावन धाम साईं बाबा का


जग में पावन धाम साईं बाबा का
कितना प्यारा नाम साईं बाबा का
( 1 )
शिरडी से जो आए ये ही कहता है
शिरडी के कण-कण में साईं रहता है
बन जा तू भी गुलाम साईं बाबा का
जग में पावन धाम साईं बाबा का.....
( 2 )
दान दया की भिक्षा साईं देते हैं
ना भक्तों की साईं परीक्षा लेते हैं
ले ले तू इनॴम साईं बाबा का
जग में पावन धाम साईं बाबा का.....
( 3 )
बाबा की राहों में मुख जो मोड़ेंगे
साथ ना उसका साईं बाबा छोड़ेंगे
तू भी दामन थाम साईं बाबा का
जग में पावन धाम साईं बाबा का......
( 4 )
सोनू दास को साईं तेरा सहारा है
सबका मालिक एक है तेरा इशारा है
ऐसा पाक पयाम साईं बाबा का
जग में पावन धाम साईं बाबा का......

लेखक : सोनू दास
श्रेणी
download bhajan lyrics (124 downloads)