सारी दुनिया में है चर्चे मेहंदीपुर दरबार के

कोई नहीं अनजान है जग में बाला जी सरकार से,
सारी दुनिया में है चर्चे मेहंदीपुर दरबार के,

जिसपे जादू टोना होता मेहंदीपुर दरबार में आता,
बड़े बड़े भक्ता को पल में मेरा बाबा मार गिरता,
ये ऐसा मंतर मारे हर संकट इस से हारे,
संग में बाला जी के भेहरो प्रेत राज सरकार है,
सारी दुनिया में है चर्चे मेहँदी पुर दरबार के,

हर संकट भक्तो के ताले बाला जी मेहंदीपुर वाले,
जो भी इनकी किरपा पाता उसकी जीवन भर रखवाले,
नहीं कोई इन जैसा यहाँ ये कहता है सारा जहां,
कुछ भी मांग लो इनसे भगतो लेकिन केवल प्यार से,
सारी दुनिया में है चर्चे मेहँदी पुर दरबार के,

सरे जग में गूंज रहा बाला जी के नाम का डंका,
आकर तुम दरबार में देखो जिसको कोई भी है शंका,
बड़ा प्यारा मेरा बाला केशव है रखवाला,
ठाठ निराले है जग में शर्मा पालनहार के,.
सारी दुनिया में है चर्चे मेहँदी पुर दरबार के,
download bhajan lyrics (881 downloads)