देख देख श्याम तुझे मन मेरा डोले

देख देख श्याम तुझे मन मेरा डोले,
वृद्धावन का पता पता श्यामा श्याम बोले,
तेरी बांकी अदा ने पिया चुरा दिल मेरा लिया,

जब जब श्याम मेरा मुरली बजावे,
श्याम जो देखो दौड़ी दौड़ी आवे,
श्याम ने श्यामा का मन मोह लिया,
चुरा दिल मेरा लिया.....

ब्रिज की गलियां में श्याम माखन चुरावे,
माखन चुरावे संग ग्वालन को खिलावे,
ऐसी बांके की बांकी अदा चुरा दिल मेरा लिया,
तेरी बांकी अदा ने पिया चुरा दिल मेरा लिया,

श्याम को श्यामा लागे बड़ी प्यारी,
इनकी अदा पे गगन बलिहारी,
इसे सब पे है जादू किया,चुरा दिल मेरा लिया.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (816 downloads)