एक नजर कृपा की कर दो

एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे…….
श्री राधे श्री राधे…
श्री राधे श्री राधे…
श्री राधे श्री राधे…

दासी की झोली भरदो, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे…….

माना की मैं पतित बहुत हु,
माना की मैं पतित बहुत हु,
तेरो पतित पावन है नाम, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे…….

जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे…….

चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
तेरे चरणों में जाऊ बलिहार, लाडली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे…….

श्री राधे श्री राधे…
श्री राधे श्री राधे…
श्री राधे श्री राधे…

एक नज़र कृपा की कर दो, लाडली श्री राधे……
श्रेणी
download bhajan lyrics (471 downloads)