मेरे प्राणों से प्यारे गोपाल जी

आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी,
मेरे प्राणों से प्यारे गोपाल जी ॥
आओ श्याम जी, आओ श्याम जी,
आओ श्याम जी, आओ श्याम जी......
आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी,
मेरे प्राणों से प्यारे गोपाल जी ॥

ओ मोर मुकुट वाले प्रितम, दासी की ओर निहार जरा,
तेरे द्वार पड़े युग बीत गए, कर दो करुणा इक बार जरा,
मैं भव सागर में डूब रही, बन आवो खेवन हार जरा,
मैं तेरे दर पे पड़ी रहूं, कर दो इतना उपकार जरा,
आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी,
मेरे प्राणों से प्यारे गोपाल जी........

थोड़ी सी झलक दिखा दो हमे, क्यों पर्दे में छिपे रहते हो,
क्या राज है तेरे छिपने में, जो छिप छिप कर मुस्काते हो,
माना के तुम हो बहुत हसीं, लग जाए ना तुमको नजर कहीं,
हृदय में छिपा लूंगी मोहन, जो दुनिया से शर्माते हो.....

सुनते हैं तेरे दिवानों से, तेरी प्रीत की रीत निराली है,
सब कुछ उसका हर लेते हो, इक बार जिसे अपनाते हो,
सब शर्ते तेरी मंजूर हमें, अब आओ देर लगाओ ना,
इस विरहन दुखिया दासी को, तुम क्यों इतना तड़पाते हो,
आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी,
मेरे प्राणों से प्यारे गोपाल जी,
आओ श्याम जी, आओ श्याम जी,
आओ श्याम जी, आओ श्याम जी.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (513 downloads)