जो कर न स्का कोई काम

ओढ़ा के देख जरा किस्मत बन जाएगी,
जो कर न स्का कोई काम चुनरियाँ कर जाएगी ,

नाम तू जपले काम बनेगा लेकिन धीरे धीरे,
ना जाने चुनड़ी ने बदली कितनो की तकदीर,
करिश्मा कर जाएगी झोली भर जाएगी,
जो कर न स्का कोई काम चुनरियाँ कर जाएगी ,

इक पल चुनड़ी तेरी इक पल ले तकदीर,
खुल जाये चुनड़ी का पल्ला और बदले तकदीर,
तेरा घर खुशियों से चुनड़ियाँ भर जाएगी,
जो कर न स्का कोई काम चुनरियाँ कर जाएगी ,

देखे हम ने कैसे कैसे रहते थे कंगाल,
एक चुनरी मैया को ओढ़ाई हो गये माला माल.
तेरे लाखो को ये करोडो कर जायेगी,
जो कर न स्का कोई काम चुनरियाँ कर जाएगी ,

इतने से भी काम बने तो कहे पवन कर जाना,
पहला मौका हाथ लगे तो चुनड़ी जाए चढ़ाना,
तू क्या तेरी सठो पुश्ते ही तर जाएगी,
जो कर न स्का कोई काम चुनरियाँ कर जाएगी ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (903 downloads)