कान्हा मुरली की तान सुना दे कहे तेरी राधे

कान्हा मुरली की तान सुना दे कहे तेरी राधे,
मैं तेरे कुर्बान सँवारे,
तू दिल तू ही जान सँवारे,
कान्हा मुरली की तान सुना दे कहे तेरी राधे

मैं तो हु दीवानी कान्हा मुरली की तान पे,
वनवारी हुई हु कान्हा तेरी मुस्कान पे,
मीठा मीठा कान्हा तू भी मुस्कुरादे,
कहे तेरी राधे मैं तेरे कुर्बान सँवारे,
तू दिल तू ही जान सँवारे,

ऐसा जादू डाले तेरे कजरे की धार है,
राधा तेरे नैनो पे दिल गई हार है,
मुझे नैनो का ये याम पिलदे कहे तेरी ये राधे,
मैं तेरे कुर्बान सँवारे,
तू दिल तू ही जान सँवारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1248 downloads)