बम बम भोले बम बम भोले भोले भक्तो की लम्बी कतारे

भोले भक्तो की लम्बी कतारे आई सावन की ठंडी फुहारे,
भोले भक्तो को डर न किसी का भोले बाबा के जो है सहारे,
चाहे दिन हो चाहे रात भोले बाबा की जय कार,
जय जय कार कराते चले जाते है,
बम बम भोले बम बम भोले,

भोले बाबा के दर पे बन सवाली जाते है,
मन में श्रदा द्रिड निशये कर मुस्कुराते आते है,
जय जय कार कहे से चले आते है,
बम बम भोले बम बम भोले,

हे दुःख हारता मंगल करता भक्तो के तुम पालन करता,
जो भी गावै तेरी गाथा भक्तो के तुम भगाये विधाता जता जुट गंग धारी,
बम बम भोले बम बम भोले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (983 downloads)