बारह ज्योतार्लिंग के दर्शन करके

हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू
हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू

बारह ज्योतार्लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊंगा ।
शिव शंकर का ध्यान लगाकर भव से मै तर जाऊंगा ॥

हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू
हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू

सोमनाथ मल्लिकार्जन, करते दुखड़ो का भंजन
महाकाल और ओमकार, करते जीवन का उद्धार
सोमनाथ मल्लिकार्जन, करते दुखड़ो का भंजन
महाकाल और ओमकार, करते जीवन का उद्धार
शिव शंकर का जप-तप करके , भय से मुक्ति पाऊंगा
बारह ज्योतार्लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊंगा

हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू
हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू

केदारनाथ भीमाशंकर, तेरी दृष्टि है सब पर
विश्वनाथ त्रयंबकेश्वर, सारी विपदा लेते हर
केदारनाथ भीमाशंकर, तेरी दृष्टि है सब पर
विश्वनाथ त्रयंबकेश्वर, सारी विपदा लेते हर
शिव शंकर का पूजन करके, पापो सेछूट जाऊंगा
बारह ज्योतार्लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊंगा

हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू
हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू

वैधनाथ नागेश्वर, तुम परम पिता परमेश्वर
रामेश्वर घुश्मेश्वर, हाथ रख "कीर्ति" के सर
वैधनाथ नागेश्वर, तुम परम पिता परमेश्वर
रामेश्वर घुश्मेश्वर, हाथ रख "कीर्ति" के सर
शिव शंकर का सिमरन करके, कलयुग से मोक्ष पाऊंगा
बारह ज्योतार्लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊंगा

हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू
हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू

बारह ज्योतार्लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊंगा ।
शिव शंकर का ध्यान लगाकर भव से मै तर जाऊंगा ॥

हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू
हर हर महादेव शिव शंभू , हर हर महादेव शिव शंभू

गायक- वज़ीर सिंह
गीतकार- कीर्ति पाहूजा ( 9340721316 )
श्रेणी
download bhajan lyrics (788 downloads)