शेरोवाली मैया मेरी सुन ले पुकार

शेरोवाली मैया मेरी सुन ले पुकार,
मेरी आखियो को है माँ तेरा इंतज़ार,

मैं तो खड़ा हु माँ फैलाये बाहे,
मेरे लिए खोल दे तू अपनी पनाहे,
देखु न तुझे तो मुझे आये न करार,
मेरी आखियो को है माँ तेरा इंतज़ार,

गर्दिशो में खोया है माँ मेरा सितारा,
मंजिल का भोज नहीं दूर है किनारा,
नैया है भवर में मेरी टूटी पतवार,
मेरी आखियो को है माँ तेरा इंतज़ार,

आशाओ की ज्योत माँ भुजने ना पाए,
डरता हु मौत मुझे साथ ले न जाये,
रोये बलजीत आजा शेर पे सवार,
मेरी आखियो को है माँ तेरा इंतज़ार,

download bhajan lyrics (1141 downloads)