हनुमान तुम्हारे द्वारे पर में आया हु

हनुमान तुम्हारे द्वारे पर में आया हु इस बार सुन लेना तु पुकार ,

मुझे दर्शन दे देना शरण में अपनी रख लेना,
कुछ दुःख जीवन में दुःख दूर कर देना,
मैं गुण गाऊ बजरंग तेरा दिल में लिए ये विचार,
सुन लेना तु पुकार .....

तेरी महिमा सुन कर के मैं आया हु,
इस घोर अंध्रो में गबराया हु,
इस दुखियां का दुःख दूर करो है यही दरकार,
सुन लेना तु पुकार .....

अब है भरोसा तेरा मुझे पार लगा देना,
आया शरण मैं तेरी मुझे दास बना लेना,
पल में पल में मेरा संकट हरियो कर देना वेडा पार,
सुन लेना तु पुकार .....

download bhajan lyrics (1002 downloads)