लो आ गया बजरंग बाला

लो आ गया बजरंग बाला, वो लाल लंगोटे वाला,
लो आ गया बजरंग बाला, वो लाल लंगोटे वाला,
वो लाल लंगोटे वाला......

एक हाथ में गदा विराजे, दूजे हाथ मे पर्वत साजे,
लो आ गया पर्वत वाला, वो लाल लंगोटे वाला,
वो लाल लंगोटे वाला......

तेरे सिर पे मुकुट विराजे, कानों में तेरे कुंडल साजे,
तेरे गले में वैजंती माला, वो लाल लंगोटे वाला,
वो लाल लंगोटे वाला......

आगे आगे भैरव नाचे, पीछे पीछे प्रेत विराजे,
और बिच में घंटे वाला, वो लाल लंगोटे वाला,
वो लाल लंगोटे वाला......

ये बच्चे बाबा तुम्हे पुकारे, आने की तेरी बाट निहारे,
है वो तो सबका रखवाला, वो लाल लंगोटे वाला,
वो लाल लंगोटे वाला......
download bhajan lyrics (461 downloads)