जय जय गूँजे जी जयकारों थारा नाम रो

बाला जी को मंदिर प्यारो , सालासर में धाम जी,
कलयुग माहीं बाला जी को , जग में मोटो नाम जी॥
जय जय गूँजे जी , जयकारों थारा नाम रो.....

सूरज सामे मंदिर प्यारो 'भक्तों के मन भावे जी,
जो कोई साँचा मन से ध्यावे ,मन इच्छा फल पावे जी॥
जय जय गूंजे ..........

दूर दूर से आवे यात्री , मेहन्दीपुर धाम जी,
कोई आवे मोटर गाड़ी , कोई पैदल आवे जी ॥
जय जय गूंजे..........

बाला जी महाराज थांको , नाम जगत में प्यारो जी
गुड़ भुगड़ा भोग लगावा , मीठा भोग लगाओ जी ॥
जय जय गूंजे..........

श्री राम का पायक बाला , राम नाम मन भावे जी,
जो राम नाम का गुण गावे ,वो लागे थाने प्यारो जी ॥
जय जय गूंजे...........

सालासर का बालाजी थें , भक्तों का रखवाला जी,
संकट मोचन नाम तुम्हारो , दुखड़ा सबका टालो जी ॥
जय जय गूंजे...........

चम्पा लाल बाला जी थांका , हरिगुण मंगल गावे जी,
प्रजापति म्यूजिकल ग्रुप , चरणां शीश जुकावे जी,        
बेड़ो पार लगाओ जी , बाला जी  थांका दास रो,
जय जय गूंजे..........

प्रजापति म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा (राज.) 89479-15979
download bhajan lyrics (933 downloads)