नैना बावरे हुए हैं मेरे ओ साँवरे

नैना बावरे हुए हैं मेरे ओ साँवरे,
आजा इक वारि आजा तू मेरे गांव रे,
नैना बावरे हुए हैं मेरे ओ साँवरे

तुझे नजरो के आगे बिठाऊ गी मैं ,
अपने हाथो से माखन खिलाऊ गी मैं,
झूला झूला डाल दूगी तुझे अम्बा की छाव में ,
नैना बावरे हुए हैं मेरे ओ साँवरे

तेरे आने पे होगी जो मुझको ख़ुशी जान पाएगी न,
सारी दुनिया कभी मैं तो नाचू गी बाँध घुंगरू पाँव में,
नैना बावरे हुए हैं मेरे ओ साँवरे

जब से बलजीत तेरा दीवाना हुआ दिल की धड़कन में है सँवारे तू छुपा,
तेरी भक्ति पे सांसे लगी दाव रे,
नैना बावरे हुए हैं मेरे ओ साँवरे
श्रेणी
download bhajan lyrics (855 downloads)