मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु दुखराया

ओ खाटू वाले श्याम मुझे तेरा इक सहारा,
मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु दुखराया,

मेरी जीवन नैया भव में ढ़ग मग हिचलोके खाये,
है तुझ बिन कौन बता श्याम जो मुझको पार लगाये,
हो जाये दया अगर तेरी पा जाऊ मैं तो किनारा,
मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु दुखराया,

मैं कब से भटक रहा हु है कौन जो मुझको संभाले,
मुझे एक भरोसा तेरा श्याम तू ही गले से लगा ले,
दे दे चरणों में शरण तो हो जाये मेरा गुजारा
मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु दुखराया,

आ बाहे थाम ले मेरी मुझको भक्ति सिखला दे,
ना जानू मंत्र न पूजा ये श्यामा तू ही बता दे,
मुझे भुला न देना बाबा बेटा हु मैं तो तुम्हारा,
मेरे कष्ट हरो श्री श्याम मैं बालक हु दुखराया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (800 downloads)