हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी दर्शन दिखा दो

हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी,
दर्शन दिखा दो बिगड़ी बना दो,
मुझे अपने चरणों की दासी बना दो,
फसी हु भवर में पार लगा दो,
हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी दर्शन दिखा दो

कंस को मारा मीरा को तारा तुम्ही ने दिया द्रोपती को सहारा,
बने सारथी तुम ही अर्जुन के जाकर हे नाथ मेरी ही किस्मत जगा दो,
हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी दर्शन दिखा दो

नरशी भगत का भी मान बचाया,
रामा को तुमने ही पात उड़ाया,
यशोदा के प्यारे हरो दुःख हमारे ,
मेरे भी संकट आ कार मिटा दे,
हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी दर्शन दिखा दो

सुदामा के चावल बड़े मन से खाये,
विधुर घर के भोजन में आनंद पाये,
सीता राम हर शन तुम्ही को पुकारे चैन की बंसी मोहन बजा दो,
हे बांके बिहारी हे कृष्ण मुरारी दर्शन दिखा दो
श्रेणी
download bhajan lyrics (923 downloads)