इतना मिलेगा मुझे प्यार मैंने सोचा नहीं था सरकार,
आये थे बाबा द्वारे पे हम भी तेरे लेके मुरादे,
सोचा सूना दे तुम को भी अपने दिल की दो चार बाते,
तुम ने किया जो उपकार,मैंने सोचा नहीं था सरकार,
इतना मिलेगा मुझे प्यार.....
देखा ज़माना अपनों की रिश्ते दारी यारो की यारी,
दौलत के आगे सिर को झुका के दुनिया सारी की सारी,
ऐसा मिलेगा परिवार मैंने सोचा नहीं था सरकार,
इतना मिलेगा मुझे प्यार.....
शुभम रोपम को पका भरोसा था के तुहि सुने गा,
भाव हमारे चाहे कोई न समजे तू समजे गा,
तुझसे मिले गा दिलदार,मैंने सोचा नहीं था सरकार,
इतना मिलेगा मुझे प्यार