मोरछड़ी का झाड़ा

जीवन बन जाएगा, जीवन बन जाएगा,
मोरछड़ी का झाड़ा जब तुम्हें, श्याम लगाएगा,
जीवन बन जाएगा, जीवन बन जाएगा.......

ये अपने भक्तों के भाग्य जगाता है,
यह हारे हुए को श्याम गले लगाता है,
जिसकी बीच भंवर हो नैया पार लगाएगा,
मोरछड़ी का झाड़ा जब तुम्हें श्याम लगाएगा,
जीवन बन जाएगा, जीवन बन जाएगा.......

यह अपने भक्तों के दुख मिटाता है,
यह मोरछड़ी से श्याम गले लगाता है,
इस झाड़े से प्रेम का रोग ये तुम्हें लगाएगा,
मोरछड़ी का झाड़ा जब तुम्हें श्याम लगाएगा,
जीवन बन जाएगा, जीवन बन जाएगा.......

इसकी शक्ति को हमने जाना है,
इसके झाड़े को भक्तों ने माना है,
नेहा श्याम प्रेमी है जो मौज उड़ाएगा,
जीवन बन जाएगा, जीवन बन जाएगा.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (402 downloads)