कितनो को साई तुमने तार दियां तार दियां,
किसी ने जो माँगा तुमसे प्यार दियां,
आया हु मैं भी बन के भिखारी,
सुन लो विनती बाबा हमारी,
शिरडी के साई तुमने प्यार दियां,
कितनो को साई तुमने तार दियां तार दियां,
बिगड़ा नसीबा लेके दर दर भटका,
तुमने दिखाया साई मुझको रस्ता,
साई ने बिगड़ा नसीबा सवार दियां,
कितनो को साई तुमने तार दियां तार दियां
सारे रिश्ते मैंने देख लिये,
कोई भी न काम आया सिवाये तेरे,
साई ने बिगड़ा नसीबा सवार दियां,
कितनो को साई तुमने तार दियां तार दियां
तेरी साधना का मुझको नतीजा मिला,
साई के जैसा मुझको दाता मिला,
हमसर को साई तूने उपहार दिया,
कितनो को साई तुमने तार दियां तार दियां