भोले भंग न घुटाया करो

भोले भंग न घुटाया करो,
पड़े छाले हाथो में भोले तरस तो खाया करो,

गोरा छो में न आया करो,
बिन भंगियाँ न सरे मुझे रोज पिलाया करो,

मुझे यु न मनाया करो इन झूठे बातो से कभी कुछ तो लाया करो,
गोरा मन की बताया करो,
तेरी तुंग घना दूंगा मेरा हुकम भजाया करो,

मुझे यु न मनाया करो इन झूठी बातो से कभी कुछ तो लाया करो,
मुझे रोज सुनाया करो प्यारे भजन स्तन के तुम गोरा संग में गया करो,

श्रेणी
download bhajan lyrics (856 downloads)